माता लक्ष्मी जी की आरती

माता लक्ष्मी की आरती करना बहुत शुभ होता है । हिन्दू परम्परा में हर वर्ष दीपावली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है बहुत बड़ा त्यौहार माना जाता है दीपावली भारत में इस दिन सभी लोग अपने घर की साफ सफाई करते है और अपने घर पर माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है ताकि मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे , जीवन में सकारात्मकता बनी रहे ओर सभी कार्य अच्छे से पूर्ण हो ।

माता लक्ष्मी जी आरती

ओम जय लक्ष्मी माता , मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निषदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता ।

ॐ जय लक्ष्मी माता।।

उमा रमा ब्रह्माणी , तुम ही जगमाता, मैया तुम ही जगमाता।

सूर्य चंद्रमा ध्यावत ,नारद ऋषि गाता।

ॐ जय लक्ष्मी माता।।

दुर्गा रूप निरंजनी सुख संपत्ति दाता। मैया सुख संपत्ति दाता।

जो कोई तुमको ध्याता, रिद्धि सिद्धि धन पता।

ॐ जय लक्ष्मी माता।

तुम पाताल निवासिनी , तुम ही शुभदाता मैया तुम ही शुभदाता ।

कर्म प्रभाव प्रकाशिनी ,भवनिधि की त्राता।

ॐ जय लक्ष्मी माता।।

जिस घर जाने तुम रहती, सब सद्गुण आता, मैया सब सद्गुण आता ।

सब संभव हो जाता मन नहीं घबराता ।

ॐ जय लक्ष्मी माता।।

तुम बिन यज्ञ न होते , वस्त्र न कोई पता ,मैया वस्त्र न कोई पता ।

खान पान का वैभव , सब तुमसे आता ।

ॐ जय लक्ष्मी माता।।

शुभ गुण मंदिर सुंदर , क्षीरोदधि जाता ,मैया क्षीरोदधि जाता।

रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहीं पाता।

ॐ जय लक्ष्मी माता।।

महालक्ष्मीजी की आरती ,जो कोई जन गाता ,मैया जो कोई जन गाता।

उर आनंद समाता , पाप उतर जाता।

ॐ जय लक्ष्मी माता।।

महालक्ष्मी मंत्र

ॐ श्रीं ह्लीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्मयै नमः।

ॐ श्रीं ह्लीं क्लीं श्री महालक्ष्मयै नमः।

सब बोलो माता लक्ष्मी की जय , लक्ष्मीनारायण भगवान की जय ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *