रक्षाबंधन क्यो मनाया जाता है

रक्षाबंधन जिसे एक रक्षा का सूत्र बांध कर बनाया जाता है । प्रायः यह त्योहार बहन और भाई के बीच रक्षा सूत्र जिसे रखी कहते है बांध कर मनाया जाता है ।यह पवित्र त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। बहन अपने भाई को राखी बांधकर उसकी सुरक्षा की प्रार्थना ईश्वर से करती है और बदले में भाई बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है।

इस वर्ष रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 तारीख के दिन है।इस त्यौहार से जुड़ी कुछ पौराणिक एवं ऐतिहासिक कथा है ।

पौराणिक कथा

द्रौपदी और कृष्ण की कथा

एक बार खेल में भगवान कृष्ण की अंगुली पर चोट लग जाती है तभी द्रोपदी ने अपने वस्त्र का टुकड़ा फाड़ कर गोविंद के हाथ में बांधा तब भगवान कृष्ण ने द्रोपदी को रक्षा का वचन दिया और द्रोपदी के चिर हरण में कृष्ण कृपा से द्रोपदी की रक्षा हुई और पता ही नहीं चला कि नारी बीच सारी है या सारी बीच नारी । तभी से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है।

राजा बलि ओर वामन अवतार कथा

एक बार जब राजा बलि ने 100 यज्ञ किए और स्वर्ग पर अपना अधिकार स्थापित करने की कोशिश की तब भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया और बलि को रोकने पहुंचे , राजा बलि बहुत बड़े दानी थे तब भगवान वामन ने उनसे तीन पग भूमि मांगी , बलि ने स्वीकार की और भगवन वामन ने अपना स्वरूप विकराल किया और 2 पैर में संपूर्ण ब्रह्माण्ड ओर धरती को नाप लिया और राजा बलि से कहा राजन तीसरा पर कहा रखूं तब राजा बलि ने कहा प्रभु आप तीसरा पग मेरे शीश पर रख दीजिए । तीसरा पग राजा बलि के शीश पर रखते ही बलि रसातल में जा पहुंचे राजा बलि की इतनी भक्ति देख भगवान विष्णु प्रसन्न हुए और उन्होंने राजा बलि से कहा वरदान मांगे तब राजा बलि ने भगवान विष्णु को हर समय अपनी आंखों के सामने रहने का वर मांगा ।

भक्तों के वश में भगवान विष्णु बलि के साथ रसातल में रहने लगे वह दिन देव शयनी एकादशी कहलाया । अगले 4 महीनों तक भगवान बलि के साथ ही रहे जिससे दुखी होकर लक्ष्मी जी ने नारद जी से उपाय पूछा और नारद जी ने रखी बांधने का उपाय दिया तब लक्ष्मी जी ने राजा बलि को राखी बांधी और भगवान विष्णु को अपने साथ वैकुंठ ले आई । इसलिए इस दिन को रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाता है ।

इंद्र एवं इंद्राणी की कथा

एक बार देवों ओर असुरों के बीच युद्ध चल रहा था तब इंद्र बहुत डरे हुए थे , बृहस्पति जी के बताए अनुसार इंद्राणी ने इंद्र को रक्षासूत्र बांधा और इंद्र विजय हुए इस कारण भी रक्षाबंधन मनाया जाता है।

पूछे जाने वाले प्रश्न

1.राखी कौन कौन बांध सकता है?

राखी बहन भाई को बांध सकती है और जो हमारी रक्षा करते है हम उन्हें राखी बांध सकते है।

2. 2025 में राखी कब है?

9 अगस्त को है राखी।

3. रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है ?

इसके पीछे कुछ पौराणिक कथाओं का उल्लेख है जैसे कि वामन अवतार कथा , कृष्ण द्रोपदी कथा आदि।

4. रक्षाबंधन पर क्या सिर्फ बहन ही भाई को राखी बांध सकती है ?

जो हमारी रक्षा करता है हम उन सभी को राखी बांध सकते है। यह एक रक्षा का सूत्र है जिसमें प्यार और आशीर्वाद होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *